बठिंडाः पंजाब के बठिंडा संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, अकाली दल के पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोटफत्ता को आज सीएम भगवंत मान ने आप पार्टी में शामिल करवाया है। इस दौरान उन्होंने आप पार्टी में शामिल होने पर पूर्व विधायक दर्शन का स्वागत किया है। उन्होंने कहा अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरह दर्शन सिंह को भी पार्टी में पूरा सहयोग दिया जाएगा।
