फरीदकोट : पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। कई जिलों में तस्करों की संपत्ति पर नोटिस भी चिपका दिए जा चुके है। वहीं आज जिले में एसएसपी द्वारा नए फरमान जारी हुए हैं। जिसमें एसएसपी दफ्तर की तरफ से विभिन्न थाना प्रमुखों को एक महीनें में एक नशे का पर्चा दर्ज करने के नए आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद पुलिस अधिकारी द्वारा अपने 11 अधिकारियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है। कहा जा रहा है कि आदेशों के तहत हर पुलिस अधिकारी को तस्कर के खिलाफ एक माह में एक एनडीपीएस एक्ट का मुकद्दमा दर्ज करना है। जिसे इन पुलिस अधिकारियों ने पूरा नहीं किया। इसी के तहत जांच के आदेश दिए गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
