श्री आनंदपुर साहिबः देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को जहां अमृतसर में ज्वाइंट चेक पोस्ट (जेसीपी) अटारी पर सीमा सुरक्षा बलों के जवानों का जोश हाई दिखेगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे के रंग में भाखड़ा डैम को रंगा गया। जिसकी खूबसूसरत तस्वीरें भी सामने आई है। बता दें कि अमृतसर में होने वाली रिट्रीट सेरेमनी में इस बार सर्वाधिक 30 हजार दर्शकों के शामिल होने की संभावना है।
बीएसएफ की ओर से इस बार सैलानियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विभिन्न स्कूलों के बच्चे, सेना और एयरफोर्स के सीनियर अधिकारियों समेत 1700 खास मेहमान इस रिट्रीट सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे। आमंत्रित मेहमानों में सीमांत गावों के सरपंच, अध्यापक, नर्स, किसान शामिल होंगे। स्कूली बच्चे रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। विभिन्न सामाजिक संगठन भी देशभक्ति के कार्यक्रम पेश करेंगे। इस बार सैलानियों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।
जेसीपी अटारी पर बीएसएफ की गैलरी सभी के आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस गैलरी में बीएसएफ के शुरुआत लेकर 1965, 1971 की जंग से जुड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीस हजार से ज्यादा सैलानियों के पहुंचने की संभावना है। पिछली बार सेरेमनी देखने 25 हजार दर्शक अटारी चेक पोस्ट पर पहुंचे थे। इस बार कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने और सभी दर्शकों को सही तरह से दिखाई पड़े, इसके लिए गैलरी में विभिन्न प्वाइंट्स पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि दूर खड़े सैलानी भी आनंद उठा सकें।