फ़िरोज़पुर: जिले के केंट में इलाके में एक दिलचस्प घटना का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने महिला की दुकान पर जाकर खुद को आग लगा ली। इस घटना में व्यक्ति आग की चपेट में आ गया और महिला की दुकान भी जल गई घायल ओम प्रकाश बांसल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहा उसका इलाज चल रहा है।
बंसल और उसके भाई ने महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त महिला और उसके साथी बंसल को रेप के केस में फसाने का हवाला देकर ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। मीडिया ने महिला से संपर्क करना चाहा लेकिन हो नहीं हो पाया। घटना की सूचना पुलिस को मिल चुकी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।