अमृतसरः बटाला रोड पर पुलिस ने एक भिखारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश को बरामद किया है। लाश बटाला रोड विजय नगर थाने से 200 मीटर की दूरी से बरामद हुई है। फिलाहल मामला हत्या का लग रहा है। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने घटना स्थल का जायजा लिया और मौके से हॉकी और चाकू बरामद कर लिए है।
वहीं पुलिस मामले को लेकर आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर रही है, ताकि मामले का खुलासा किया जा सके। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला हत्या का लग रहा है, फिलहाल जांच की जा रही है। जांच में जो बात सामने आएगी उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक भिखारी की पहचान नहीं हो पाई है। शव की पहचान के लिए भिखारी की लाश को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।