लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर आज शिअद उम्मीदवार रणजीत सिंह ढिल्लों भी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। नामाकंन भरने से पहले ढिल्लों ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बैंस ब्रदर्स के कांग्रेस मेंं शामिल होने पर सवाल खडे करते हुए कहा कि आज बिल्ली थैली से बाहर आ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भी इन्होंने अंदर खाते से रवनीत बिट्टू को जीत हासिल करवाई थी। उन्होंने कहा कि बैंस ब्रदर्स कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहते थे कि कांग्रेस ने दरबार साहिब पर हमला कर दिया था। कांग्रेस ने पंजाब का पानी लूट लिया, 1984 में दंगे कांग्रेस ने करवा दिए, ऐसी बाते करते थे।
ढिल्लों ने कहा कि दिखावा बैंस ब्रदर्स का ओर था, असल में वह अंदर खाते से पहले से ही कांग्रेसी थे। इन्होंने 2 बार चुनावों में आजाद फार्म भरकर बिट्टू को जीत दिलाई थी। ढिल्लों ने कहा कि कहने को ही बैंस ब्रदर्स सिख है, लेकिन अंदर से दोनों कांग्रेस के भगत थे और आज सीधे तौर पर कांग्रेस में शामिल हो गए। ढिल्लों 2012 में लुधियाना पूर्व से विधायक चुने गए और 2017 तक इस पद पर बने रहे। 2017 के चुनावों में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार संजीव तलवार से हार गए और 2022 पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए लुधियाना पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के रूप थे।