चंडीगढ़ः पंजाब के सीएम भगंवत मान ने दिवाली से लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, पंजाब कैबिनेट की बैठक सोमवार को हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। मान सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को मंजूरी दे दी है। आप सरकार लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए विशेष ट्रेनें और वोल्वो बसें चलाएगी। यह योजना 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर यह योजना शुरू होगी। सरकार बुजुर्गों को हजूर साहिब, नांदेड़ साहिब, पटना साहिब, वाराणसी, आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो, ज्वालाजी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और सालासर धाम की यात्रा करवाएगी। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई। इस यात्रा के लिए 40 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।

इसके अलावा पंजाब कैबिनेट बैठक में व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए लंबे समय से लंबित वैट के मुद्दे को हल करने के लिए ओटीएस योजना को मंजूरी दी गई। पंजाब राज्य की जंगी विधवाओं की पेंशन बढ़ाई गई। उन्हें पहले दस हजार पेंशन सालाना मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी तरह पैरा मिलिट्री फोर्सेस में दिव्यांग होने वालों के लिए भी राशि बढ़ाई गई है। युद्धों में 76 से 100 फीसदी दिव्यांग होने वालों को 20 लाख से 40 लाख और 51 से 75 फीसदी दिव्यांग होने वालों को 20 लाख की राशि दी जाएगी। 25 फीसदी से 50 फीसदी दिव्यांग होने वाले 5 लाख से दस लाख रुपये दिए जाएंगे। इसमें विभिन्न युद्धों में भाग लेने वाले लोग शामिल हैं।