अजनाला : पंजाब में सरपंची चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है! हर पार्टी इस समय ज्यादा से ज्यादा सरपंच बनाने की कोशिश में है। ताकि 2027 के चुनाव की नींव रखी जा सके। पंजाब के 13229 गांवों में सरपंच के चुनाव होने जा रहे है। पंजाब के हर गांव में चुनाव जीतने के लिए सरपंच और पंच उम्मीदवार हर हथकंडा अपना रहे है। ताजा मामला सीमावर्ती तहसील अजनाला के गांव कमीरापुरा से सामने आया है। जहां दो पार्टियां सरपंची के चुनाव को लेकर आमने-सामने है। वहीं एक पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दूसरी पार्टी पर आरोप लगाया है कि उसने सचिव या बीएलओ से मिलकर नाबालिगों के फर्जी वोट बनाए है। इनकी तरफ एक व्यक्ति की अलग अलग वार्ड में दो बार वोटें बनाई गई है।
इस संबंध में आरोप लगाते हुए महल सिंह और हरमीत सिंह निवासी कमीरपुरा ने बताया कि रशपाल सिंह पुत्र हरि सिंह, पलविंदर कौर पत्नी रशपाल सिंह मीराकोट में रहती है। लेकिन उनके वोट कमीरपुरा में बनी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने सचिव या बीएलओ के साथ मिलकर 8-9 फर्जी वोटें बनाई है। जिनकी वोटें बनाई है वह 18 साल से कम उम्र के है। जिसके हमारे पास सबूत हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरपंच अमनदीप कौर और मेरे भाई की वोटें काट दी है। जबकि वे सांसद चुनाव में मतदान कर चुके हैं। जबकि सभी के वोट एमपी की वोटर लिस्ट में उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा कि फर्जी वोटों को हटाया जाना चाहिए और वैध वोटों की गिनती की जानी चाहिए।
बीडीपीओ अधिकारी सुखजीत ने बताया कि कमीरपुरा में 18 साल से कम उम्र वालों के वोट बनाने की शिकायत मिली थी। गुरविंदर सिंह पुत्र सुब्बा सिंह ने शिकायत दी कि 18 साल से कम उम्र वालों की वोटें बनी है। जिसकी जांच के दौरान जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड में कोई पॉलीग्राम नहीं पाया गया। जिससे हमें लगता है कि यह प्रमाण पत्र असली नहीं है और उन्होंने आगे कहा कि दो वोट नहीं बनाए जाएंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी। बीडीपीओ सुखजीत ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति की दो वार्डों में वोट बनी है, उसकी एक वोट को काट दिया जाएगा। बीडीपीओ ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की वोट नही बनी है, वह वे फॉर्म नंबर एक भरकर एसडीएम साहब को एप्लीकेशन देकर अपना वोट डाल सकते है।