फिरोजपुरः गांव सोढ़ीवाला में गली में सोने को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गरीब परिवार भीषण गर्मी में गली में खुले आसमान के नीचे मंजा लगाकर सोता है। इस बात को लेकर गुस्साएं जमीनदार के साथ उनका विवाद हो गया। आरोप है कि खुले आसमान में मंजा बिछाकर सोने को लेकर गुस्साए जमीनदार की ओर से ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। जिसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि जमीनदार पर लाठियों से हमला करने के पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए है। घटना में घायल पीड़ित परिवार के सदस्यों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बताया जा रहा है कि गांव सोढी वाला में अनुसूचित जाति समुदाय के गरीब परिवार तेज गर्मी के कारण अपनी रातें अपने घरों के बाहर सो कर गुजारते हैं, लेकिन वहां के एक जमीनदार को देर रात यह पसंद नहीं आया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि देर रात जब वह गर्मी के कारण बाहर खुले आसमान के नीचे मंजा बिछाकर बैठे हुए थे। तो गांव का जमीनदार वहां पर पहुंच गया। आरोप है कि वह उन्हें भला बुरा कहते हुए खुले आसमान से मंजा हटाने के लिए कहने लगा। उन्होंने कहा कि जब जमीनदार को खुले आसमान में सोने की मजबूरी बताई तो गुस्साएं जमीनदार ने ट्रैक्टर लाकर मंजे पर चढ़ा दिया।
Punjab: मामूली विवाद को लेकर चली लाठियां, चढ़ाया ट्रैक्टर#संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/pUhCEf8zqG
— Encounter News (@Encounter_India) June 13, 2024
परिवार का कहना है कि ऐसा करने से उन्होंने जमीनदार को रोका तो वह अपने साथियों को लेकर आ गया और लाठियों से उसने हमला कर दिया। इस घटना में उनके परिवारिक सदस्यों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए ममदोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गरीब परिवार का कहना है कि वह खुले आसमान में सोने के लिए मजबूर है। क्यों घरों की छतें कच्ची होने के चलते वह छतों पर नहीं सो सकते। जिसके चलते वह घरों के बाहर मंजा बिछाकर सो जाते है। उनका कहना हैकि जिस रास्ते पर वह सोते है वह रास्ता आगे बंद हो जाता है। परिवार का आरोप है कि जमीनदार उन्हें जान-बूझकर तंग परेशान करने के लिए गुंडागर्दी कर रहा है। इस मामले में परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।