मोहाली: देशभर में टमाटर के दामों में रिकार्ड बढ़ौतरी हुई है। वहीं पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी टमाटर का दाम 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसके बीच ट्राईसिटी (मोहाली-पंचकूला और चंडीगढ़) में आटो चलाने वाले चंडीगढ़ में रहने वाले अनिल कुमार ने सवारियों को टमाटर मुफ्त देने के एलान किया है।
इसके लिए उनकी एक शर्त है कि सवारी को उनकी आटो में पांच बार सफर करना होगा। इसका बाकायदा पोस्टर आटो पर लगाकर घूम रहे है। अनिल कुमार आटो यूनियन के प्रधान है। इंटरनेट मीडिया पर भी इस पोस्टर को पोस्ट कर अनिल कुमार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इससे पहले भी इस तरह के मुफ्त सफर का आफर देकर अनिल कुमार सुर्खियां बटोर चुके है।