पीड़ित ने पुलिस की कार्रगुजारी पर लगाए गंभीर आरोप
लुधियानाः सब्जी मंडी की बैकसाइड गोबिंद पुली में रहने वाले जयअली नामक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमलावारों ने हमला कर दिया। इस दौरान व्यक्ति के चेहरे पर हमलावारों ने तेजधार हथियार से गहरे घाव दिए है। वहीं पीड़ित ने बताया कि एक जमीन को अंसारी नामक व्यक्ति आए दिन विवाद करते है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उसके बेटे का भी एक्सीडेंट करवाया गया। पीड़ित ने बताया कि देर रात उस पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया गया। पीड़ित ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मामले को लेकर जब भी थाने में शिकायत देने जाता है।
Punjab: In this area, attackers openly attacked a person with a knife, see CCTV #BoycottNetflix#Punjab #this #area #attackers #openly #SonakshiSinha #attacked #person #knife #see #CCTV #RashmikaMandanna pic.twitter.com/11t4LAqeJH
— Encounter News (@Encounter_India) June 13, 2024
लेकिन पुलिस मामले पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें डरा धमका कर भेज देती है। पीड़ित ने सीएम भगंवत मान और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि अंसारी फैक्टरी से 10 से 12 बंदों को भेजकर गुंडागर्दी करवा रहा है। उन्होंने कहा कि देर रात चाकू से हुए हमले को लेकर उसकी एमएलआर भी कट चुकी है, लेकिन उसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।