गुरदासपुरः थाना सदर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां आरोपियों ने पीड़ित के छप्पड़ पर जबरन कब्जा करना चाहा। पीड़ित पक्ष ने जब कब्जे करने का विरोध किया तो हमलावारों ने तेजाधार हथियारों से हमला कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए हरपाल सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी कैले खुर्द ने बताया कि गिरदावर नंद लाल ने उन्हें फोन किया कि वह गांव के छप्पड़ की निशानदेही करने आया है। इसके चलते वह उसे मिलने के लिए घर से निकला था। रास्ते में हमलावारों ने दस्ती हथियारों से हमला कर उसे जख्मी कर दिया।

शोर सुनकर रजवंत कौर पत्नी अमरीक सिंह और सुखजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह बचाव के लिए आगे आए तो आरोपियों ने रजवंत के कपड़े फाड़़ डाले, जबकि सुखजीत को भी जख्मी कर दिया। पीड़ित हरपाल सिंह ने कहा कि आरोपी छप्पड़ की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे, जबकि वह उन्हें रोकता था। पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी सुच्चा सिंह, गुरदीप सिंह, अर्जुन सिंह, शमशेर सिंह, उजागर सिंह, रविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, गुरजीत सिंह, हनीप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, सुबेग सिंह, शहबाज सिंह, हरकीरत सिंह और समहेर सिंह निवासी कैसे खुर्द के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।