अमृतसरः जिले के सदर थाने के अंतर्गत आते इलाके मुस्तफाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आज नशे के आदी और मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और बेटे को तेजधार हथियार से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। इस घटना के बाद व्यक्ति ने खुद को कमरे में बंद करके आग लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए महिला और उसके बेटे को पड़ोसियों ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।