फिरोजपुर। शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं, जिले के जीरा रोड के पास गांव से एक गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि पुरानी रंजीश के चलते कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गये। वहीं, शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़े आटो को भारी नुकसान पहुंचाया है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने उन पर हमला किया है। जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि प्रशासन मामले बारे जल्द से जल्द कार्रवाई करे। जिससे हम लोगों को न्याय मिल सके।