मोगाः स्थानीय आरटीआई पुलिस लाइन में सोमवार की सुबह स्वतंत्रता दिवस पर परेड में हिस्सा ले रहे एएसआई की अपने ही एसएलआर से गोली लगने कारण मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक पुलिस अधिकारी 1990 में पुलिस बल में शामिल हुआ था। मृतक एएसआई के तीन बच्चे है।
चौकी फोकट में तैनात एएसआई सतनाम सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर जिले के मल्ला पाल गांव निवासी सोढी सिंह वर्ष 1990 में पंजाब पुलिस में तैनात था। इन दिनों वह एएसआई के पद पर तैनात थे जिनकी ड्यूटी टियर गैस विंग में लगी हुई थी। वह 15 अगस्त के कार्यक्रम में ड्यूटी उसकी ड्यूटी लगी थी।
सोमवार सुबह 8.30 बजे आरटीआई पुलिस लाइन में अपनी एसएलआर राइफल की सफाई कर रहा था। राइफल को साफ करने से पहले पुलिस अधिकारी ने मैगजीन तो हटा दी थी लेकिन राइफल में लगी गोली के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब उसने राइफल को साफ करना शुरू किया, तो अचानक राइफल में भरी एक गोली गर्दन के पास लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के दो लड़के व एक लड़की है। विभागीय आदेश के अनुसार कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रख कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

