लुधियाना : कैंप इलाके में पिछले कई दिनों से लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि पानी बंद है। जिस कारण लोगों को काम पर जाना भी मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद है।
इलाकानिवासियों ने कहा कि कई बार इलाके के पार्षदों और अधिकारियों को पानी की समस्या के बारे में बता चुके है। लोगों ने कहा कि हमारा जीना मुश्किल हो चुका है। जहां बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं, वहां जलापूर्ति ठप है