अमृतसर : सरकार द्वारा गरीब लोगों की सुविधा के लिए दिए जाने वाले गेहूं को डिपो धारकों द्वारा कम दिए जाने के आरोपों के तहत क्षेत्र के कुछ निवासियों ने अमृतसर जिला प्रब प्रशासनिक परिसर के अंदर डीएफ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नवी वाधी इलाके में डिपो होल्डर स्थानीय निवासियों को कम गेहूं दे रहा है।
जिसके रोष में वह प्रदर्शन कर रहे है। उनका कहना है कि डिपो होल्डर द्वारा गेहूं का हिसाब पर्चियों पर पेन से लिखकर दिया जाता है और गेहूं भी कम दिया जाता है और कई लोगों को गेहूं भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो हम बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर डीएफओ कार्यालय का घेराव करेंगे।