चंडीगढ़ः सितंबर से जेल में बंद कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को आज कोर्ट से जमानत मिल गई। दरअसल, हाई कोर्ट ने एनडीपीएस मामले में जमानत दे दी है। सुखपाल खैरा को फाजिल्का में 2015 में दर्ज एनडीपीएस मामले में 28 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि रिहाई से पहले ही पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज कर ली। सुभानपुर थाने में 195 ए और 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एडिशनल SHO बलजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विधायक खैरा के खिलाफ एफआईआर संख्या 3/24 दर्ज की गयी है। ऐसे में विधायक खैरा को अभी और जेल में रहना होगा। इसके साथ ही सुखपाल सिंह खैरा के बेटे मेहताब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि एक तरफ उनके पिता को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने एनडीपीएस मामले में जमानत दे दी है। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने उनके खिलाफ बदले की भावना से एक और मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्हें कपूरथला में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाना है। बेटे ने कहा कि वह साफ तौर पर कहना चाहता है कि उनके पिता मुख्यमंत्री की इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हम अपनी लड़ाई इसी तरह जारी रखेंगे।