चंडीगढ़ः अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। लेकिन अभी भी अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हाल ही में 18 मार्च के बाद पहली बार अमृतपाल सिंह सोशल मीडिया पर लाइव हुआ था और उसने 18 मार्च को प्रशासन द्वारा चलाए गए ऑपरेशन अमृतपाल सिंह को लेकर खुलासा किया था। इस दौरान अमृतपाल ने कहा कि पुलिस उसका बाल भी बांका नहीं कर सकती। वहीं जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से वैसाखी पर वहीर निकालने की अपील की थी। वहीं बीते दिन वायरल वीडियो के 24 घंटे बाद अब एक नया ऑडियो सामने आया है।
इसी बीच अमृतपाल सिंह ने (30 मार्च) को अपनी एक ऑडियो जारी की है। इससे पहले बुधवार को अमृतपाल ने एक वीडियो भी जारी किया था। ऑडियो में अमृतपाल ने कहा, “मेरा वीडियो पुलिस ने नहीं बनवाया, यकीन करो। कई लोग ऐसी बातें कर रहे हैं। फोन बढ़िया ना होने और ऑडियो क्वालिटी सही ना होने से भ्रम पैदा हुआ है।” खालिस्तानी समर्थक ने आगे कहा, “कुछ लोग मेरे वीडियो बयान को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
कहा जा रहा है मैंने गिरफ्तारी के लिए शर्तें रखी हैं। ये सब झूठ है। ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है। मैं कहता हूं जथेदार सरबत खालसा बुलायें। मेरी सेहत जरा ठीक नहीं है है। गिरफ्तारी देने या शर्त रखने के बारे में मैंने कोई बात नहीं की। मैंने जत्थेदार साहिब को बोला है सरबत खालसा बुलाओ… सरबत खालसा बुला कर अपने जत्थेदार होने का सबूत दो। अगर हमने आज भी सियासत करनी है, वहीं करना है जो पहले करते रहे हैं, तो भविष्य में जत्थेदारी करके क्या करना है?।
हमें आज यह बात समझनी चाहिए, आज समय है, कौम को एक जुट होना चाहिए। मैं सभी संगठनों को कहता हूं एक जुट हो जाओ, अपनी हौंद (अस्तित्व) का सबूत देने की जरूरत है। आज जुर्म सरकार कर रही है किसी पर भी, कल किसी और की बारी आ सकती है। मैं ना जेल जाने से घबराता हूं और ना ही पुलिस की कस्टडी के टार्चर से घबराता हूं। करने दो जो करना है। यह मैसेज लोगों तक पहुंचाओ। लोगों को गलफहमी हाेने लगती है कि पता नहीं किसने बनवाई है, कौन है। कोई साजिश नहीं हुई है।
यह बिखरे पैंडे (मुश्किल समय) पर हुई है। उस समय न फोन था, जैसे पहले होते हैं और ना ही माइक हैं जो आवाज साफ आए। सेहत पहले से वीक हुई है। 8 पहर के बाद एक परशादा (खाना) खाते हैं, फिर नहीं खाता। इसलिए संगत को यह संदेश दो। इसमें अमृतपाल ने पिछली वीडियो की सफाई भी दी वह किसी ने नहीं बल्कि उसने अपनी मर्जी से बनाई है। अमृतपाल ऑडियो मेसेज में बार बार सफाई देने का प्रयास कर रहा है और अपना मैसेज संगत तक पहुंचाने की बात कह रहा है। हालांकि एनकाउंटर न्यूज इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।