फिरोजपुर : प्रदेश में कानून का खौफ इस तरह खत्म होता जा रहा है कि आए दिन पंजाब में गुंडागर्दी और जानलेवा गैंगवार जैसी घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही मामला हल्का गुरू हरसहाय से सामने आया है। जहां एक गुरसिख परिवार के घर में घुसकर पड़ोसियों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। विधानसभा क्षेत्र गुरु हरसहाय के चुघा गांव में एक गुरसिख परिवार के साथ खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला पैसे के लेने देने का बताया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि इस मामले को लेकर पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जब उन्हें रोका तो वे भड़क गए मेरे घर पर आकर मेरे ऊपर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। महिाल ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने मेरे कपड़े भी फाड़ दिए और मेरे साथ मारपीट की और केश और कंकरो की बेअदबी की।