बठिंडा : गौवंश की डाइट को लेकर घोटाले का मामला सामने आया है। नगर निगम के अधिकारियों ने डाइट खर्च के लिए 935 की रिपोर्ट भेजी है। लेकिन अधिकारियों ने स्वयं प्रत्येक शेड में जाकर गिनती की, वहां केवल 766 गायें है। उन्होंने कहा कि हमने गऊ सेवा कमिशन पंजाब के चेयरमैन और एडीसी मैडम ने कहा कि इस घोटाले को कागजों में लिखो।
नगर निगम की टीम जो गिनती करवाती है को चेयरमैन और एडीसी मैडम की संस्था के 2 लोगों को साथ ले जाकर गिनती करने को कहा तो नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि हमें कमिश्नर साहिब ने कहा है कि पहले कार्यालय में आओ, गिनती नही की और चले गए।
क्योंकि डाइट खर्च में रोजाना घोटाले हो रहे है। घोटाले के पक्के दस्तावेज तैयार हो जाएंगे, भ्रष्टाचारी गिरोह की पहचान हो जाती।19 अप्रैल 2024 को नगर निगम की जनगणना के अनुसार 987 गौवंश थे, लेकिन आज हमने गिनती की तो 766 गौवंश ही हैं।