चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाली है। जिसमें शिअद ने अचानक कोर कमेटी भंग कर दी है। लोकसभा चुनाव 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शिरोमणि अकाली दल में बगावत के सुर उठने लगे थे। अकाली दल के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नेताओं की मांग है कि लोकसभा चुनावों में पंजाब में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए सुखबीर को इस्तीफा देना चाहिए। इसके खिलाफ बागी गुट सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब पर माफीनामा भी दे चुका है। जिसके बाद अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को पेश होने के लिए कहा है।
सुखबीर बादल को प्रधान बनाए रखने का विरोध करने वालों में शामिल प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सुरजीत रखड़ा और सिकंदर सिंह मलूका कोर कमेटी के मेंबर थे। बागी गुट के चरणजीत बराड़ ने कहा कि सिर्फ कोर कमेटी ही क्यों भंग की गई। अगर पार्टी संगठन का नए सिरे से संगठन बनाना है तो फिर बागी विंग भंग क्यों नहीं किए गए। अकाली दल के प्रवक्ता एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि यह एक रूटीन प्रोसेस है।