चंडीगढ़: पंजाब में एसवाईएल को लेकर सियासत गरमा गई है। इस दौरान आज अकाली दल द्वारा चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, दो दिन पहले ही अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इसका ऐलान किया था। इस दौरान सुखबीर बादल के नेतृत्व में अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम रिहायश की ओर कूच किया गया। जहां पर सुखबीर बादल ने सीएम मान को खुली बहस की चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा है कि सीएम मान आकर उन्हें मिलें। इस दौरान सुखबीर बादल वहां पर दो कुर्सियां लगा कर बैठे गए हैं और एक कुर्सी पर सीएम मान का नाम लिख दिया गया है।
उनका कहना है कि वह एक घंटा वहीं बैठे हैं और यहां आकर सीएम मान उनके साथ मुलाकात करें। सुखबीर बादल ने कहा कि 3 दिन पहले उनका नाम लेकर बहस की चुनौती दी गई थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह 10 अक्तूबर को आएंगे और आज वह उन्हें चुनौती देते हैं। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर की जगह सीएम मान आज उसने बहस करें। दरअसल, दो दिन पहले सीएम भगवंत मान ने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने विपक्ष दलों को मीडिया से सामने पंजाब के मुद्दों पर सवाल-जवाब करने की खुला चैलेंज किया था। जिसके बाद विपक्ष ने भी सीएम मान का चैलेंज कबूल कर लिया था।
