अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रधान सुखबीर बादल को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने तनखाइया करार दे दिया है। जिस पर श्री अकाल तख्त साहिब और तख्त श्री दमदमा साहिब जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपना स्पष्टीकरण देते कहा कि तनखाइया उसे करार दिया जाता है जो गुरमत के खिलाफ काम करता है। वहीं उन्होंने कंगना की फिल्म इमरजेंसी के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत भारत के लोगों के बीच नफरत फैला रही है। सिखों को कमजोर करने के लिए उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। फिल्म में ऐसे किरदार पेश किए गए है जिससे सिखों को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील करते कहा कि इस फिल्म को बैन किया जाना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो।