चंडीगढ़ः आय से अधिक संपत्ति समेत कई मामलों में विजिलेंस जांच का सामना कर रहे मानवाधिकार एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक एआईजी मालविंदर सस्पेंड कर दिया गया है। मालविंदर सिद्धू फिलहाल जेल में हैं। उन पर विजिलेंस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप लगाया गया था।
बता दें कि 25 अक्टूबर को मालविंदर सिंह सिद्धू को पूछताछ के लिए सुबह करीब 11 बजे विजिलेंस मुख्यालय बुलाया गया था। आरोप हैं कि मालविंदर सिंह सिद्धू ने रौब दिखाते हुए विजिलेंस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप लगे कि उन्होंने जांच अधिकारी को धक्का दिया और कुछ दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही वे अपने पास मोबाइल फोन रखकर पूरी जांच की रिकॉर्डिंग करना चाहते थे, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी गई।
इसके बाद हुई धक्का-मुक्की के मामले में विजिलेंस को पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस ने 8वें चरण में मोहाली में मामला दर्ज किया था। जिसके बाद कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले को लेकर एआईजी उनकी पत्नी और बेटे ने विजिलेंस दफ्तर के बाहर नारेबाजी की और सिद्धू पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि एआईजी मालविंदर सिद्धू पर आय से अधिक संपत्ति बनाने, एससी सर्टिफिकेट को लेकर खुद जांच अधिकारी बनने और कथित तौर पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने के आरोप में जांच चल रही है।