पटियालाः जिले से पंजाबी गायक करण औजला को लेकर अहम खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी गायक करण औजला के साथ शार्पी घुम्मण को एजीटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी गायकों-गैंगस्टरों और ट्रैवल एजेंटों के गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एजीटीएफ सूत्रों ने कहा कि राज्य अपराध शाखा ने एफआईआर दर्ज करके कई गिरफ्तारियां की थी। औजला के मैनेजर शारपी घुम्मण सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार शारपी को पटियाला से गिरफ्तार किया गया है। शारपी सिंगर करण औजला का खास है। करण औजला के साथ-साथ दिखने के अलावा उसका नाम कबड्डी कार्यक्रम आयोजित करवाने में भी आता है। फिलहाल AGTF उससे अनमोल के बारे में पूछताछ करना चाहती है।सभी के खिलाफ मोहाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि 16 अप्रैल को पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान की यूएसए में शादी में गाते हुए की वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो में लॉरेंस का भाई अनमोल नाचते हुए दिखा था। हैरानी की बात यह थी कि विदेश मंत्रालय ने सितंबर 2022 में बयान जारी किया था कि अनमोल को कीनिया में डिटेन किया गया है, लेकिन अप्रैल में उसकी वीडियो सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय को भी इस पर सफाई देनी पड़ी थी।