तरन तारनः शहर में चोरों और लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यह चौर लगातार बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। जहां तीन-चार दिन पहले चोरों ने तरनतारन से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉक्टर कश्मीर सिंह सोहल के ऑफिस को निशाना बनाया था, वहीं अब ताजा मामला यहां के कस्बा फतेहाबाद के सरदारा मोहल्ला से सामने आया है। यहांं की पुलिस चौकी से महज चार सौ मीटर की दूरी पर एक महिला जज के घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखें लगभग 35 लख रुपए के गहने लेकर फरार हो गए।
यह सारी घटना घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश करनी शुरू कर दी है। तरन तारन के कस्बा फतेहाबाद के सरदारा मोहल्ला में रहने वाले डॉक्टर राहुल सिंह जोसन ने बताया कि उनकी पत्नी परनीत कौर जज हैं और उनके पिता एक डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता क्लिनिक पर गए हुए थे तो दोपहर लगभग 12 बजे दो चोर मुख्य गेट फांद कर घर के अंदर दाखिल हुए और उनका एक साथी बाइक पर घर के बाहर उनका इंतजार कर रहा होता है।
इसके बाद वह घर के कमरे का दरवाजा तोड़ते हुए कमरे में रखी आलमारी से सारे गहने चोरी कर फरार हो जाते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच में लगी है।वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस चौकी के इंचार्ज लखविंदर सिंह ने बताया कि घटना संबंधी केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगी है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा