मानसाः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही आज लोगों के बीच नहीं हैं, लेकिन प्रशंसक मूसेवाला को याद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसा ही कुछ सिद्धू मूसेवाला के मानसा जिले में देखने को मिल रहा है, जहां पतंगों के बाद बाजारों में मूसेवाला की तस्वीर वाली राखियों ने धूम मचा रखी है। बताया जा रहा है कि पंजाब भर में इन राखियों की मांग इतनी अधिक है कि आपूर्ति कम हो गई है।
बता दें कि इससे पहले भी बाजार में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली पतंगों ने खूब धूम मचाई थी। रक्षाबंधन पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सिद्धू मूसेवाला का जादू बाजारों में सिर चढ़कर बोल रहा है। पूरे पंजाब में मूसेवाला की अलग-अलग तस्वीरों वाली राखियां बिक रही हैं।
वहीं बाजार में अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने आई बहनों का कहना है कि वे हर साल की तरह इस साल भी राखी बंधन को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही मूसेवाला की फोटो वाली राखी के बारे में उनका कहना है कि इस बार वह अपने भाइयों को मूसेवाला की तस्वीर वाली राखी बांधना चाहती हैं, ताकि उनका भाई मूसेवाला की तरह बड़ा नाम कमा सके। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि इस बार सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली राखी खूब बिक रही है।