लुधियानाः शहर के सराभा नगर इलाके में एक लड़की की मौत के बाद उस समय बड़ा हंगामा हुआ जब जब पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाप कार्रवाई ना करने के आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी। सड़को जाम करने से रोकने पहुंची पुलिस टीम के साथ पिड़ित पक्ष में धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें परिवार के सदस्य और एक महिला SHO गिर गईं।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 2 साल से एक घर में नोकरानी का काम करती थी। अचानक लड़की ने वहीं फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जब इस घटना की जानकारी मृतक लड़की के परिजनों को दी गई तो उन्होंने घर के बाहर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाए कि उन्की लड़की का रेप हुआ है। पीड़ित परिवार ने कहा कि पुलिस ने पहले उन पर लाठीचार्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमारी बेटी की मौत के मामले की पूरी जांच नहीं कर रही है।
इस बीच मौके पर पहुंचे एसीपी जतिन बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि हम इस मामले में जांच कर रहै हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।