मोगा: पंजाब के मोगा जिले के गांव भल्लूर में एक लड़की ने सल्फा खाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह उसके मंगेतर फौजी का उससे शादी से इंकार करना बताया जा रहा है। पुलिस ने सिपाही के खिलाफ 14 जून को अपनी मंगेतर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मृतक के मामा गांव भल्लूर निवासी मोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी परमजीत कौर निवासी गांव झंडोके उसके पास पिछले कई वर्षों से पढ़ती थी। 12वीं के बाद परमजीत ने कपड़े सिलने का काम सीख लिया। इसके बाद वह घर पर ही कपड़े सिलने लगी। एक साल पहले परमजीत कौर की बठिंडा जिले के शेखपुरा निवासी जसप्रीत सिंह से सगाई हुई थी।
मृतका के मामा के मुताबिक जसप्रीत और परमजीत की एक साल पहले सगाई हुई थी और दोनों अक्सर फोन पर बात करते थे। गौरतलब यह भी है कि जसप्रीत फौजी है और वह इस समय असम में तैनात है। जसप्रीत जब भी छुट्टियां बिताने आता तो परमजीत से मिलने भी आता। लेकिन जब भी परमजीत उससे शादी की बात करती तो जसप्रीत उसकी बात को टाल देता था। जिसके बाद अब उसने परमजीत से शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह किसी और से प्यार करता है और उसी लड़की से शादी करना चाहता है। जिसके बाद जसप्रीत ने परमजीत को दूसरी शादी करने की सलाह दी। यह सुनकर परमजीत ने सलफाज निगल ली। जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान परमजीत कौर की मौत हो गई।