चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने हड़ताल कर रहे पीसीएस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए 2 बजे तक ड्यूटी पर पहुंचने के आदेश दिए है। बता दें कि पीसीएस अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे पंजाब में पीसीएस और रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लेने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने पर छुट्टी पर गए अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया था।
अगर उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की तो उनका पिछला तजुर्बा जीरो कर दिया जाएगा। जब भी वह ड्यूटी ज्वाइन करेंगे तो तब नौकरी पर उनका वह दोबारा से पहला दिन माना जाएगा। वहीं सीएम मान के आदेशों पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत ओबेरॉय ने कहा कि अगला फैसला एसोसिएशन की बैठक में लिया जाएगा।
