चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज डोडा गांव में नवनिर्मित मालवा नहर का उद्धघाटन करने पहुंचे। इस दौरान सीएम मान ने विपक्ष पर जमकर निशाने साधे। वहीं सीएम मान ने कहा कि 1947 के बाद उनकी सरकार नई नहर बनाने जा रही है, जिसका आज उद्धघाटन किया गया। इस दौरान सीएम मान ने बादल परिवार पर जमकर निशाने साधे। वहीं सीएम मान ने अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के सुखविलास रिसोर्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंच से कहा कि वह आने वाले दिनों में सुखविलास रिसोर्ट को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं और लोगों को खुशखबरी देने जा रहे हैं। वहीं बादल परिवार पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा कि बादलों ने 25 साल तक पंजाब पर राज किया है, लेकिन अब वे लोगों से मिलने से क्यों डरते हैं? उन्होंने कहा कि लंबी में बादल परिवार ने अपने घर की दीवारें इतनी ऊंची क्यों कर लीं, अब उन्हें किस बात का डर लग रहा है?
भगवंत मान ने कहा कि गांव लंबी के बादल के घर में इटली से मार्बल मंगवाकर लगाया गया, जो हमारे खून-पसीने से ही आया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे पैसे से बना है। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि मैंने चंडीगढ़ से सुखविलास रिसोर्ट के दस्तावेज निकाल लिए हैं और आने वाले दिनों में आपको खुशखबरी देने वाला हूं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले भी सीएम भगवंत मान ने दावा किया था कि सुख विलास रिसोर्ट में एक रात का किराया 4 से 5 लाख के बीच है और हर कमरे के पीछे एक पूल है।
दरअसल, इसका नाम सुख विलास नहीं बल्कि मेट्रो इको ग्रीन रिजॉर्ट है। इसके नाम पर ही मोहाली जिले में पालनपुर गांव का नाम रखा गया है। इसकी शुरुआत मेट्रो इको ग्रीन रिज़ॉर्ट के रूप में हुई थी जब 1985-86 में बादल परिवार ने पालनपुर गांव में 86 कनाल और 16 मरले ज़मीन खरीदी थी। यह जंगलात इलाका है और यहां कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकता। कहा जा रहा है कि इसके बाद बादल इको टूरिज्म पॉलिसी लाए और इसमें संशोधन किया ताकि यहां होटल बनाया जा सके।
इसके साथ ही अपने फायदे के लिए कई अन्य संशोधन भी किए गए। पहले यहां बादल परिवार का पोल्ट्री फार्म था, जिसे होटल में तब्दील कर दिया गया। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने सुख विलास रिसोर्ट के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान के दावों को चुनौती दी थी और कहा था कि वह साबित करें कि मेट्रो एको ग्रीन्स ने 8 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है और 108 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने का सवाल तो दूर की बात है।