जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते एक खतरनाक अपराधी को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों से दो लैपटॉप बरामद किया है। साथ ही उसके पास से बिना नंबर की एक्टिवा बरामद हुई है। अपराधियों बारे जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 16 मामलों में शामिल एक खतरनाक अपराधी को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लैपटॉप बरामद किया है। उसके पास से बिना नंबर की एक्टिवा बरामद हुई है। आरोपी शहर में स्नैचिंग और चोरी की कई अन्य घटनाओं में भी शामिल थे। स्वपन शर्मा ने बताया कि प्रिंस के खिलाफ पहले भी जालंधर व कपूरथला थाने में 16 मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में पुलिस आयुक्त ने बताया कि शहर निवासी राजीव सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2-07-2024 की रात करीब 10:15 बजे दो व्यक्ति उनकी वाइन शॉप में घुस आए। दोनों युवकों ने अपने चेहरे रूमाल से ढके हुए थे और तेजधार हथियारों से लैस थे और काउंटर से नकदी चुरा ली और अपने स्कूटर पर भाग गए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान परमजीत सिंह उर्फ प्रिंस बाबा पुत्र सरबजीत सिंह निवासी कांड संख्या 290/5 शहीद बाबू लाभ के रूप में की गई है। सिंह नगर जालंधर अब धोबी मोहल्ला नजदीक ज्योति चौक जालंधर के नाम से जाना जाता है और नीरज कुमार उर्फ नीजू पुत्र संजीव कुमार निवासी एचएनएनएम 390 मोहल्ला करार खान निवी चक्की वाली गली नजदीक पटेल चौक जालंधर के रूप में हुई है।