लुधियाना : पंजाब के अलग-अलग इलाकों में 28 और 29 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिसे लेकर किसानों को गेहूं की फसल की कटाई के समय ध्यान देने की जरूरत है।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 और 29 मार्च को राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
हालांकि गेहूं की फसल पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन इन दिनों में किसानों को कटाई के समय ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि उनके लिए मौसम में काफी बदलाव आ रहा है। लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।