बठिंडा : बैसाखी वाले दिन एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और 2 घायल हुए है। यह हादसा तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो में बैसाखी जोड़ मेले के दौरान हुआ। तख्त साहिब के सामने स्थापित छतरी के खंभे में करंट आने से तीन श्रद्धालु चपेट में आ गए। डॉक्टरों ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान भिंदर सिहं निवासी गांव सुरतिया के तौर पर हुई है।
घायल श्रद्धालु जोगविदंर सिंह ने बताया कि दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान परिक्रमा करते समय करंट लग गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। तीनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल तलवंडी साबो पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया और दोनों घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है।