पटियालाः नाभा से आप विधायक देव मान बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल जानने के लिए हलका समाना में पहुंचे। जहां आप विधायक के आने पर जनता में भारी रोष पाया गया। इस दौरान लोगों ने आप विधायक के खिलाफ नारे लगाकर सख्ती से विरोध किया। हंगामा ज्यादा होने पर आप विधायक के सुरक्षा कर्मी उन्हें हो रहे विरोध के बीच से लेकर निकल गए। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जनता द्वारा आप विधायक का विरोध किया गया।
जिसके बाद उनके सुरक्षा कर्मी उन्हें गाड़ी में बिठाकर वापिस ले गए। बता दें कि बीते दिन हुई बारिश से पंजाब के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है। इस दौरान कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं पटियाला की बात करें तो वहां के हालात भी कुछ ऐसे ही है। हालांकि पंजाब सरकार इस घटना को लेकर हर संभव प्रयास करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कई जगह पर लोगों द्वारा सरकारी कर्मियों का विरोध भी किया जा रहा है तो कई जगह पर लोगों द्वारा सरकारी कर्मियों के कामों की सहारना भी की जा रही है।