लुधियानाः सतलुज नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। युवक की मौत की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर छा गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय विनीत के रूप में हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए टिब्बा रोड़ के रहने वाले पिता राम शंकर मिश्रा ने बताया कि उनका बेटा दोस्तों के साथ सतलुज नदी में नहाने के लिए गया था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा 15 दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। देर शाम उन्हें फोन आया कि आपका लड़का नहाते समय नदी में डूब रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, लेकिन वह तब तक डूब चुका था।
नदी में डूबने से विनीत की मौत हो गई। पिता ने कहा कि उनका बेटा घर पर बिना बताए दोस्तों के साथ नहाने के लिए चला गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गहने पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा चालक से साथ युवक नहाने के लिए गए थे। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से विनीत के शव को बाहर निकाला गया। इस मामले में उन्होंने कहाकि परिजनों के बयान पर बनती कार्रवाई की जाएगी।