वीडियो वारयल होने पर SP(D) ने दिए जांच के आदेश
मोगाः पंजाब सरकार भले ही नशे को खत्म करने के दावे कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी हकीकत कुछ ओर है। पंजाब में अभी भी सरेआम नशे का सेवन करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा ही एक मामला मोगा के कस्बा कोट इसे खां के मुख्य चौक पर से सामने आया है। जिसकी वीडियो वीरवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दिनदहाड़े चौक पर बैठकर अपनी बाजू में नशे का टीका लगाता दिखाई दिया। जिसका वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। वीडियो में लोग बोल रहे हैं कि वह अगर नशा करना ही चाहता है तो कहीं साइड में जाकर करे। सरेआम नशा करना गलत है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में धड़ल्ले से नशा बिक रहा है। जबकि सत्ताधारी पार्टी के नेता नशे को जड़ से खत्म करने के बड़े-बड़े दावे करते नजर आते हैं। लेकिन सत्ताधारी नेताओं के दावों को चुनौती देते हुए एक युवक कस्बा कोट इसे खां के मुख्य चौक में बैठकर नशे का ओवर डोज टीका लगा रहा था। जिसका वीडियो बनाकर कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी डी अजय राज सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच उपरांत जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।