मोगा। शहर में दिन दहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। जहां, एक शोसल मीडिया पर वीडियो वायरल खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि एक नौजवान सड़क पर पैदल चल रहा है तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति पीछे से आकर सड़क पर पैदल चल रहे व्यक्ति पर डंडे से हमला कर देते हैं।
देखते ही देखते मोटरसाइकिल सवार पैदल चल रहे व्यक्ति पर काफी देर तक भीड़भाड़ इलाके में डंडों से लगातार बेरहमी से पिटाई करते हैं। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल मामला क्या था अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।