लुधियाना : घनी आबादी वाले पुराने इलाके छावनी मोहल्ला में सरकारी स्कूल के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को भयानक आग लग गई। इस कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आग लगने के कारण मौके पर खड़ी रेहड़ी व दुकानों के बाहर लगे इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है। इस दौरान गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर के पास खड़ी इलाका निवासियों की गाड़ियों तक आग की भयानक लपटें नहीं पहुंच पाई वरना इलाके में भारी नुकसान हो सकता था।
आग की भयानक लपटों पर काबू पाने के लिए इलाका निवासियों ने बिजली के ट्रांसफॉर्म पर पानी की बाल्टियां डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान आग की लगातार बढ़ती जा रही थी। भयानक लपटों और बढ़ते जा रहे खतरे को देखते हुए दमकल विभाग को फोन किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पानी की बौछारो से करीब 15 मिनटो की मशक्कत के बाद काबू पर पाया है।