अबोहर : तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बच्ची को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार दोपहर आलमगढ़ गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बच्ची सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई। बच्ची की पहचान पिंकी(7) के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां बिमला रानी के साथ सड़क निर्माण में मजदूरी करने अबोहर आई थी। रविवार को परिवार वापिस राजस्थान जा रहा था। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो ड्राइवर को काबू कर लिया। घायल बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे फरीदकोट रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बच्ची के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर के एएसआई कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।