बच्ची की ID चेक करने के बावजूद भी दिया होटल में कमरा
संगरूरः शहर के नगर लहरागागा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर एक होटल के मालिक ने कुझ पैसों के लिए एक नाबालिग लड़की को जो स्कूल की वर्दी में थी ओर जिसकी आयू 14 वर्ष थी को उसकी आई.डी. देखने के बाद भी ज्यादा उमर के लड़के के साथ होटल में समय बिताने के लिए कमरा दे दिया। इस मामले में आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में लहरागागा के डी.एस.पी. दीपक राय ने जानकारी देते हुए बताया की 2 तारीक को संगरूर के लहरागागा के जाखल रोड पर चल रहे होटल रॉयल के मालिक ने थोड़े से पैसों के लालच में 14 साल की बच्ची के आई.डी. को चेक करने के बावजूद और बच्ची के स्कूल यूनिफॉर्म में होने के बावजूद भी एक बड़ी उमर के सख्श पवन सिंह के साथ कुछ समय बिताने के लिए होटल का कमरा दे दिया। जहां पर दोषी पवन कुमार ने उस नाबालिग 14 साल की बच्ची को अपनी बातों में बरगला कर उसके साथ बलात्कार किया।
बच्ची की हालत देखते हुए परिवार वालों को शक हुआ और फिर पूछने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित परिवार की तरफ़ से पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई जिसके बाद पुलिस ने होटल में जाकर सीसीटीवी चेक किए।डी.एस.पी ने बताया की थोड़े से पैसों के लालच में होटल मालिक ने बड़ी उमर के शक्श के साथ उनको कमरा दे दिया। जहां पर पवन सिंह ने बच्ची के साथ बलात्कार किया।
इस मामले में दोषी पवन सिंह, होटल मालिक और होटल मैनेजर के खिलाफ़ पोक्सो एक्ट के तहत BNS 64,63-2 धारा लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया है। जिसमे मुख्य आरोपी पवन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और होटल मालिक और होटल मैनेजर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।