लुधियानाः पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते चोरी के मामले में 6 और ऑटो गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। सामने आय़ा है कि यह लोग पहले सवारियों को ऑटो में बैठाते थे फिर उन्हें हथियार दिखाकर लूटते थे। आरोपियों से 1 एक्टिवा, 2 बाइक, 12 मोबाइल, लोहे की दात और एक बेसबाल बरामद हुआ है। एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी कर सावन उर्फ राजा, नवदीप उर्फ नवि, दीपक कुमार, अक्षय कुमार, सोनू, सुरज कुमार निवासी लुधियाना को गिरफ्तार किया। ये आरोपी रात के समय ज्यादातर दो पहिया वाहन चालकों को रोकते थे। फिर उन्हें हथियार दिखा लूट कर फरार हो जाते थे।
दूसरे मामले में पुलिस ने नाकाबंदी कर बलवीर सिंह गोपालपुर कॉलोनी लुधियाना, मनपरीत सिंह और अमनदीप सिंह अमना निवासी लुधियाना को गिरफ्तार किया है। यह ऑटो चलाते हैं, जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से सवारियों को ऑटो में बैठाकर फिर रास्ते में हथियार दिखाकर लूट करते थे। पुलिस इन आरोपियो के कब्जे से 1 खिलौना पिस्टल, एक ऑटो, दो एक्टिवा और 3 बाइक बरामद किए।
