गुरदासपुरः बटाला के समीप गांव वडाला ग्रंथियां के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। वडाला ग्रंथियां से सरकारी स्कूल जा रहे बाइक सवार दो स्कूली बच्चे व स्कूटर सवार दो महिलाओं की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो स्कूली बच्चे व दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना में घायल दो बच्चों और एक महिला की हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल बटाला प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए अमृतसर भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीनियर मेडिकल अधिकारी रविंदर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल बच्चों और महिलाओं की सूचना मिलते ही उनके ईलाज के लिए सारा स्टाफ ड्यूटी पर तैनात हो गया। घायल बच्चों की पहचान राजवीर और आशीष के रूप में हुई है। हादसे में घायल दोनों बच्चों सहित महिला की हालत गंभीर होने के कारण तीनों को इलाज के लिए अमृतसर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।