इस माह तक 27 स्कूल होंगे नए लांच
लुधियानाः सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल फोर मेधावी स्टूडेंट में आज शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस पहुंचे। दरअसल, यहां पर पिछले 25 दिनों से 700 बच्चों का समर कैंप लगाया है। इस दौरान पंजाब के बच्चों को नीट और जेईई की बेस्ट ट्यूटर द्वारा तैयारी कराई जा रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गर्मी बहुत है, लेकिन इस भीषण गर्मी में अलग-अलग शहरों में आकर अलग-अलग स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया और इस कैंप का उन्होंने एंज्वाय किया।
हरजोत बैंस ने बताया कि 117 स्कूलों में से 14 स्कूल तैयार हो चुके है और काम कर रहे है, जबकि 13 स्कूलों का 15 अगस्त तक लांच कर दिया जाएंगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 27 स्कूल अगस्त तक तैयार हो जाएंगा। उन्होंने कहाकि अन्य स्कूलों का भी तेजी से काम चल रहा है। लगभग 100 स्कूलों में एडमिशन हो चुकी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 14 हजार बच्चों ने एडमिशन ली है, जो कि पिछले साल की तुलना में अधिक है। उन्होंने कहा कि मानसा, मोगा, लुधियाना सहित कुछ स्कूलों में काम को समय लगेगा। उन्होंने कहा कि हमारा एक डेलिकेशन बहुत जल्द फिनलैंड जाएगा। स्कूल को हैप्पीनेस की शुरुआत इस साल के आखिर में शुरुआत होगी। शिक्षा मंत्री ने कहाकि स्कूल ऑफ हैप्पीनेस में पंजाब पहला सूबा होगा। इसके लिए हमारे स्कूलों के प्राइमरी टीचर फिनलैंड जाएंगे।
स्टूडेंट इसकी तैयारी कर इन परीक्षाओं में भाग लेकर अपना बेहतर भविष्य बना सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 9 और कक्षा 11 से स्थायी तौर पर नीट और जेईई की तैयारी कराने की तैयारी की जा रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तानाशाह बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे में आपातकाल या साल 1949 में लगा था या अब 25 जून 2024 को देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।