लुधियानाः बिहार से 63 वर्षीय बुजुर्ग ने मां वैष्णों देवी सहित, गुप्तेश्वर बांध, मुंडे शिवरी बांध और भारत भर के विभिन्न धार्मिक स्थानों की यात्रा साइकिल से शुरू की। इस दौरान 63 वर्षीय राधा कृष्ण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिहार से वह यात्रा करते हुए पंजाब आए। इस दौरान वह 3000 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
जब राधा कृष्ण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 15/5/2024 को मैंने अपनी धार्मिक यात्रा शुरू की थी और आज उन्हें 23 दिन हो गए हैं। राधा कृष्ण ने बताया कि उन्हें पूरे भारत में लगभग 3000 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा करूंगा। राधा कृष्ण ने कहा किमुझे यात्रा में कोई परेशानी नहीं होती, ये गुरु साहब का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि मैं इस उम्र में धार्मिक यात्रा कर रहा हूं।