रोपड़ : पंजाब में डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर गैंगस्टरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है।ष पुलिस ने काबू किए आरोपियों से हथियार भी बरामद किए है। जानकारी के अनुसार रोपड़ की सीआईए टीम ने 6 गुर्गों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी बड़ी गैंगवार की साजिश रच रहे थे और वह हथियार व नशा तस्करी करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 पिस्टल और 50 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बता दें कि पुलिस ने जिन आरोपियों को काबू किया है उन्होंने अपने नाम कोडवर्ड में रखे थे। इस दौरान बात सामने आई कि मुख्य आरोपी का नाम कोडवर्ड 777 रखा गया था। पुलिस द्वारा इन्हें काबू कर लिया गया है और इनसे पूछताछ की जाएगी।