लुधियाना: मेहरबान इलाके में स्थित धागा फैक्ट्री को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने फैक्ट्री के वर्करों को बंदी बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में हथियारों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टाटा ऐक्सनों, 65 थान, 5 दातर, सब्बल, लैपटॉप, 2 मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों की पहचान हैदर अली उर्फ अली उर्फ राजबीर, सलीम बग्गड़, सतनाम सिंह उर्फ सनी, गुरदेव सिंह, जसप्रीत सिंह उर्फ जज, हरजीत सिंह उर्फ अजय के रूप में की है ।
मामले की जानकारी देते हुए जॉइंट पुलिस कमिश्नर जसकरण जीत सिंह तेजा सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों ने गावं नूर वाला में स्थित अरविंद सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में रात को काम कर रहे वर्करों को बंदी बनाकर फैक्ट्री का सामान गाड़ी में लोड कर ले गए थे।। जांच के बाद पुलिस ने फैक्ट्री मालिक अरविंद शर्मा के बयान पर मामला दर्ज किया था जिस पर एसीपी गुरदेव सिंह व इंस्पेक्टर जगदीप सिंह की टीम ने गुप्त सूचनाओं टेक्निकल ढंग से वारदात करने वाले आरोपियों का पता लगाया और आरोपियों को काबू कर लिया गया।
आरोपियो से चोरी किए गए दो मोटरसाइकिल वारदात के दौरान प्रयोग की गई चोरी की टाटा वअन्य सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से 6 वारदातें हल हुई हैं व अन्य कई वारदाते हल होने की संभावना है। जांच में पता चला है कि आरोपी सलीम के खिलाफ 14 हैदर अली के खिलाफ 20 व सतनाम सिंह के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं। आरोपियों से अन्य इलाकों में कोई वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।