लुधियानाः मंडी गोबिंदगढ़ में करीब एक महीने पहले कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना को पुलिस ने ट्रेस करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ बूटा निवासी तरलोकपुरी मंडी गोबिंदगढ़, करणवीर सिंह निवासी बीड़ कुंबड़ा, सुनील कुमार निवासी फोकल प्वाइंट अजनाली, रकीब खान निवासी गांधी नगर मंडी गोबिंदगढ़ के रूप में हुई है। एसपी (आई) राकेश यादव ने गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ के दौरान चौकाने वाला खुलासा किया है। राकेश यादव ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाली कारोबारी की पूर्व नौकरानी, उसके ड्राइवर पिता और 4 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर, डायमंड, आई-फोन, चोरी की रकम से खरीदी कार, दो मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए। पुलिस ने बताया कि करीब एक महीने पहले मंडी गोबिंदगढ़ की चंद्रलोक कालोनी में रहते बड़े कारोबारी गौरव सिंगला व सौरव सिंगला के घर में चोरी हुई थी। 8 मई की शाम को दिल्ली में एक शादी में परिवार गया था। उन्होंने अपने नौकरों को घर की रखवाली के लिए छोड़ा था। रात करीब 12 बजे चार अज्ञात युवक घर का पिछला दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए थे, जिन्होंने दोनों नौकरों को बंधक बना लिया और बेडरूम में घुस गए थे। लॉकर तोड़कर लाखों रुपये, दो चांदी के डिनर सेट, सोने-चांदी, हीरे के आभूषण, कीमती धातुएं, चांदी की मूर्तियां और एक आईफोन 15 प्रो चुरा लिया था।
दोनों नौकरों को बंधक बनाने के बाद वे फरार हो गए थे। गौरव सिंगला ने दिल्ली से वापस लौट 9 मई को मंडी गोबिंदगढ़ थाने में केस दर्ज कराया था। इस मामले में गुरदीप सिंह बूटा के किराए के कमरे से चोरी का सामान मिला। जांच में सामने आया कि गौरव सिंगला के घर नन्नू निवासी दालोमाजरा काम करती थी। नन्नू का पिता तेजिंदर सिंह इनके पास ड्राइवर था। नन्नू ने अपने पिता से मिलकर साजिश रची। उन्होंने घर पर निगरानी रखी। जैसे ही परिवार दिल्ली शादी समारोह मे गया तो बाद में अपने साथियों संग मिलकर वारदात कर दी। चोरी करने के बाद आरोपी ऐशप्रस्ती में लग गए थे। रफीक खान ने चोरी की रकम में से इंडिका कार खरीदी। करणवीर ने नया मोटरसाइकिल खरीदा। गुरदीप सिंह ने यामहा खरीद लिया। नन्नू के हिस्से 3 लाख रुपए आए थे जो उसने अपने एचडीएफसी बैंक खाते में जमा करवा दिए थे। पुलिस ने इस खाते को फ्रीज करवा दिया है।