मोगा : पुलिस द्वारा जिले को क्राइम मुक्त ओर नशा मुक्त्त जिला करने के लिए लगातार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है और नाकेबंदी की जा रही है। इसी के तहत पुलिस ने लूट पाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव हरदास जीरा, जश्नदीप सिंह उर्फ फौजी निवासी फतेहगढ़ पंजतूर, करन निवासी बस्ती माछीयां जीरा, जसविन्द्र सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव धूड़कोट चढ़त सिंह वाला, प्रीत कुमार निवासी नजदीक सराभा नगर के तौर पर हुई है।
थाना मुखी सिटी 2 गुलजिंदर पाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से एक कार, एक मोटरसाइकिल के अलावा एक 32 बोर पिस्टल बरामद किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेशकर आगे की कार्रवाही की जा रही है। आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है।